जिले में वर्ष 2025 में दर्ज कल 7675 मुकदमों में से 14.17 पेंडेंसी के साथ राजस्थान में हनुमानगढ़ जिला 37 नंबर पर रहा। वहीं थाना बार मुकदमों की पेंडेंसी की बात करें तो रावतसर सर्कल और पीलीबंगा पुलिस थाने मॉडल घोषित किए गए हैं। इस तरह से रावतसर सर्किल पुलिस मुख्यालय की गाइडलाइन के हिसाब से खड़ा उतरा है।