बालाघाट: विधायक अनुभा मुंजारे ने वार्ड 11 का किया निरीक्षण, पानी और सड़क की समस्या बनी चुनौती
नगर के वार्ड क्रमांक 11 में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे विधायक अनुभा मुंजारे ने निरीक्षण कर नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान वार्ड में पानी निकासी की समस्या सबसे प्रमुख रूप से सामने आई। विधायक ने बताया कि वार्ड में स्थित एक तालाब निजी भूमि पर बना हुआ है, जो विवादों में घिरा है। बरसात के दौरान तालाब में पानी भर जाने से उसका पानी आसपास के घरों में घुस जाता हैं।