ओबरा: चोपन साइबर टीम ने आवेदक की फ्रॉड हुई धनराशि ₹1.45 लाख उसके खाते में वापस कराई
Obra, Sonbhadra | Oct 17, 2025 सोनभद्र के चोपन साइबर टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड के शिकार हुए एक व्यक्ति को ₹1,45,000 सफलतापूर्वक वापस करा दिए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। आवेदक राहुल कुमार, जो द्वारिकापुर, मुजफ्फरपुर (बिहार) के निवासी हैं और वर्तमान में लोको कॉलोनी, चोपन में रहते हैं।