सूरतगढ़: वार्ड-1 में प्लॉट के विवाद में चली ईंटें और लाठियां, मारपीट की घटना में दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हुए
सूरतगढ़ के वार्ड - 1 में शुक्रवार को प्लाट के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान ईंटों और लाठियों की चोट से दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना के ASI ने दोपहर के समय बताया कि फिलहाल इसे लेकर किसी भी पक्ष की ओर मामला दर्ज नही करवाया गया है।