लखीसराय: जिला मंत्रणा कक्ष के सभागार में डीएम ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का किया उद्घाटन
जिला मंत्रणा कक्ष के सभागार में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ बुधवार की पूर्वाह्न 11,49 पर डीएम मिथलेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन सहित विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे बताया गया कि यह विशेष पहल 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी।