अटरू: मोठपुर थाना इलाके में नकली पुलिस बनकर एक शिक्षक से चेन और अंगूठी छीनी गई
Atru, Baran | Sep 24, 2025 नकली पुलिसकर्मी बनकर शिक्षक से चैन व अंगूठी लूटकर फरार, पुलिस जांच में जुटी मोठपुर थाना क्षेत्र के दिलोद हाथी गांव के पास दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। नकली पुलिसकर्मी बनकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक से सोने की चैन और बीटी छीन ली और बाइक पर फरार हो गए।पीड़ित रमेशचंद्र पोटर पुत्र नंदलाल पोटर ने रिपोर्ट कराई।