सगमा: वित्तीय समावेशन के तहत अग्रगति सीएफएल द्वारा सोनडीहा पंचायत में शिविर का आयोजन
Sagma, Garhwa | Sep 20, 2025 सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनडीहा पंचायत भवन में शनिवार 1बजे वित्तीय समावेशन के तहत अग्रगति CFL सेंटर की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक शाखा सगमा के बैंकिंग संवाददाता (BC) और एसबीआई BC ने सक्रिय सहयोग किया।शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलान