मधेपुरा के बेलहा घाट स्थित एक निजी हॉस्टल में 14 जून को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र उज्जवल कुमार (10) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। पिता ने स्कूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। लेकिन घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक स्कूल संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।