शादी का वादा कर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सहायक पोस्ट मास्टर सौरभ कुमार (27 वर्ष) को तुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत का है। दरअसल, 35 वर्षीय पीड़िता ने 6 दिसंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका परिचय वर्ष 2024 में आरोपी सौरभ कुमार से हुआ था, जो मूलतः बिहार का निवासी है ।