सैदपुर: गोपालपुर रेलवे क्रासिंग के निकट तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट सादी भादी-बाबतपुर घाट मार्ग पर रविवार को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गोपालपुर स्थित अपने ननिहाल में रह रही 10 वर्षीया बच्ची शालिनी यादव बुरी तरह घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में भारी कोहराम मचा हुआ है।