दो दिवसीय उस्ताद रजब अली – अमानत अली खाँ स्मरण संगीत समारोह का हुआ समापन। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम, देवास के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ‘’उस्ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्मरण संगीत समारोह के दूसरे एवं अंतिम दिन 9 जनवरी, 2026 को तीन संगीत सभाएं सजीं।