तखतपुर: मारपीट के मामले में एक वारदात पर दो FIR, बिलासपुर पुलिस पर उठे सवाल, पीड़ित आशुतोष केशवानी ने लगाया पक्षपात का आरोप
गुरुवार को दोपहर तकरीबन 2 बजे एक मामले पर दो FIR! पुलिस पर उठे सवाल,पीड़ित आशुतोष केशवानी ने पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप, तेलीपारा निवासी आशुतोष केशवानी की पिटाई मामले में सिटी कोतवाली और सिविल लाइन थाने में एक ही वारदात पर दो FIR दर्ज हुईं। आरोपियों शिवम् सिंह, सन्नी श्रीवास और देव यादव पर कार्रवाई के बजाय उलटी FIR दर्ज होने से पीड़ित ने शिकायत की है।