राजमहल: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' से राजमहल व उधवा में भारी बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी
चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण राजमहल व उधवा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे से उधवा प्रखंड तथा राजमहल प्रखंड के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण किसानों को नुक़सान पहुंचा है। जिससे किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है।