कुकड़ू: शहीद अजित धनंजय महतो को विभिन्न राजनीतिक दलों ने दी श्रद्धांजलि
तिरूलडीह शहीद स्थल, शहीद चौक व सीरूम शहीद चौक में 43 वां शहादत दिवस सोमवार शम्मा 5 बजे मनाया गया। तिरूलडीह शहीद स्थल पर शहीद बेदी व शहीद चौक में शहीद अजित धनंजय महतो के मुर्ती पर विभिन्न राजनीतिक दलों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।