चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ईंटडियां पंचायत के ग्राम बावड़ी में प्रशासन का “पीला पंजा” चलते हुए करीब 25 काश्तकारों के कब्जे से लगभग 100 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान अवैध तारबंदी, बाड़े, खंभे और फसलों को हटाया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।