रायसेन: पितरों की स्मृति में लोगों ने दिए 50 ट्री-गार्ड, रायसेन में 351 कदंब वृक्षों की होगी सुरक्षा
Raisen, Raisen | Sep 14, 2025 रायसेन जिला विकास समिति ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम उठाया है। समिति द्वारा सड़क किनारे लगाए गए 351 कदंब वृक्षों की सुरक्षा के लिए नागरिकों ने अपने पितरों की स्मृति में 50 टी-गार्ड प्रदान किए। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने रविवार को इन टी-गार्ड का लोकार्पण किया।