भिवाड़ी की यूआईटी थाना पुलिस ने सेक्टर 5 में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया है और चोरी गए सोने के आभूषणों में से कुछ सामान बरामद कर लिया है।यूआईटी थाना अधिकारी दारा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वागेश उर्फ सुक्खू गुर्जर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सोने की चेन और एक सोने की कंठी कोबरामद कर लिया है।