एसटीएफ एवं मकेर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित नक्सली मोहन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मंगलवार को करीब 3:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई। यह गिरफ्तारी उप महानिरीक्षक साह वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाया जा रहे अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार नक्सली मकेर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी है।