संडीला: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को पिंक बूथ, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई
Sandila, Hardoi | Oct 21, 2025 पुलिसकर्मियों ने महिलाओं एवं बालिकाओं से कहा कि यदि उन्हें कोई परेशानी हो तो वह अपनी शिकायत पिंक बूथ में लिखकर डाल सकती हैं, पुलिस उसका समाधान करेगी।इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया और वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गईं।