बनखेड़ी: बनखेड़ी में सख्त वाहन चेकिंग अभियान: पुलिस ने 10 दिनों में 49 चालकों पर कार्रवाई कर ₹17,001 जुर्माना वसूला
क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रधान आरक्षक बद्री प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 49 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और उनसे ₹17,001 का चालानी जुर्माना वसूला गया।