तरबगंज: वजीरगंज के सेहरिया में सास को साथ रखने को लेकर हुई मारपीट, पीड़िता ने परिवार के सदस्यों पर दर्ज कराया नामजद केस
वजीरगंज थानाक्षेत्र के सेहरिया में सास को साथ रखने को लेकर महिला की पिटाई कर दी गई। पीड़िता पम्मी सिंह के अनुसार वो अपनी सास चंद्रावती को अपने साथ रख कर उनकी सेवा करती हैं। सोमवार की शाम को सास की दवा करा कर जब वापस घर आई तो परिवार के सुधाकर सिंह, दिवाकर सिंह, वैभव सिंह व चंचल सिंह ने अभद्रता करते हुए उसे मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।