गुमला: बाजार टांड में फैला कचरे का अंबार, लोगों ने नगर परिषद कार्यालय घेराव की दी चेतावनी#jansamasya
Gumla, Gumla | Sep 14, 2025 शहर के सिसई रोड स्थित बाजार टांड में गंदगी का अंबार फैला हुआ है।बदबू से लोगों का जीना बेहाल है। सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है जहां ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी संख्या में व्यापारी बाजार लगाते हैं। लेकिन बाजार समाप्त होने के बाद साफ सफाई को लेकर नगर परिषद किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाता है जिसके कारण बाजार में गंदगी फैली है।