तांतनगर: रविवार को डूबे छात्र का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल
रविवार को 25की संख्या मे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चाईबासा के छात्रों का समूह तांतनगर स्थित खड़कई नदी और तोरलो नदी के संगम जा कर नाव से ओडिसा सीमा मे चले गए और वही खेलने लगे की बाल पानी मे गिर गया बाल पानी से निकलने के क्रम मे कुणाल बिरुआ उम्र 15वर्ष पिता लक्ष्मण बिरुआ डूब गए, दूसरे दिन करीब 1वजे शव पानी से निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा