होडल: होडल अनाज मंडी में अनाज तुलाई में छेड़छाड़, किसानों को दिनदहाड़े लगाया जा रहा चूना
Hodal, Palwal | Oct 14, 2025 पलवल जिले में पहले बारिश की मार झेल रहा किसान अब मंडियों में लुट रहा है लेकिन अन्नदाता की कोई सुनने वाला कोई नहीं है. ताजा उदाहरण मंगलवार को सामने आया होडल अनाजमंडी में, जहां इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान की तुलाई में किसानों के साथ बड़ा धोखा हो रहा है मंडी में धान की फसल लेकर पहुंचे किसान मनोज ने बताया की प्रति कट्टे 2 किलो वजन में अंतर आ रहा है जो धोखा है