छतरपुर नगर: नाहरपुर बगुली में दबंगों द्वारा आधा दर्जन लोगों से मारपीट, गंभीर घायल ज़िला अस्पताल में भर्ती
चंदला थाना क्षेत्र के नाहरपुर बगुली में खेत पर जुटाई और बुवाई करने से जबरन दबंगों के द्वारा रोका गया, और बात ना मानने पर लगभग 17 लोगों के द्वारा लाठी डंडों एवं कुल्हाड़ी से मारपीट की गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए,घायलों चंदला अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की जानकारी आज 18 अक्टूबर दोपहर करीब 4:00 बजे घायलो ने दी है।