निवार गांव के ग्रामीणों ने जीत एशिया कंपनी पर लगाए सड़क क्षतिग्रस्त करने के आरोप जनपद पंचायत बकस्वाहा अंतर्गत निवार गांव के ग्रामीणों ने बिजवाली गांव में मोबाइल प्लांट लगाकर गिट्टी निकाल रही जीत एशिया कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा निकाले जा रहे गिट्टी को सागर–छतरपुर फोरलेन में डाला जा रहा है, जिसके परिवहन में लग