नीमच नगर: नीमच-महु रोड पर CBN की बड़ी कार्रवाई, एयर फिल्टर के गुप्त चैंबर से MDMA जब्त, ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तस्करों के आधुनिक और चालाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। शनिवार को CBN की जावरा सेल टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर महू-नीमच रोड पर जाल बिछाया।टीम ने एक ट्रक को रोका जो महाराष्ट्र से गुजरात तक नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहा था। ट्रक में 530 बोरी मक्का लदी थी।