तिलोई: जायस मां ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई
Tiloi, Amethi | Oct 3, 2025 शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जायस के मौलवी खुर्द तकिया निवासी कमरून निशा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 30 सितंबर से उनकी पुत्री नर्गिस कही हम हो गई है।जो कपड़ों की फिटिंग कराने घर से निकली थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लग रहा। थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।