कसरावद: नीम बना त्रिवेणी: कुदरत का करिश्मा या आस्था का संकेत? वार्ड-1 में अद्भुत श्रद्धा
नगर के वार्ड क्रमांक-1 में मुख्य सड़क मार्ग किनारे स्थित एक प्राचीन नीम का पेड़ इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है। खास बात यह है कि इस नीम के पेड़ पर पीपल और बरगद के पौधे स्वतः उग आए हैं। एक ही वृक्ष पर नीम, पीपल और बरगद का संगम होने से श्रद्धालु इसे त्रिवेणी के रूप में देख रहे हैं। नीम के नीचे शिव परिवार का मंदिर स्थित है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजन