खरगौन: बिस्टान रोड स्थित बाइक शोरूम से करीब ₹7 लाख की चोरी, शटर मोड़कर अंदर घुसे बदमाश
खरगोन में बिस्टान रोड स्थित एक बाइक शोरूम से करीब 7 लाख रूपए की चोरी हो गई। बदमाश शटर को मोड़कर अंदर घुसे। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध भी नजर आए हैं। उन्होंने कैमरे से भी छेड़छाड़ की है। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस, फोरेंसिक व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम पहुंचकर जांच कर रहे हैं।