गैरतगंज: थाना देवनगर के ग्राम सांचेत से 18 वर्षीय युवती लापता, पुलिस तलाश में जुटी
दिनांक 11 नवंबर दिन मंगलवार की शाम 7 बजे पुलिस थाना देवनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांचेत से गुमशुदा एक 18 वर्षीय युवती बिना बताए कहीं चली गई। जिसकी सूचना युवती के पिता ने थाना देवनगर में दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश आरंभ कर दी है।