खजनी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद मतदाताओं की संख्या में 84,903 की कमी दर्ज की गई है। अभियान से पहले कुल 3,87,022 मतदाता थे, जो अब घटकर 3,02,119 रह गए हैं। इस अभियान के तहत 455 बूथों की मतदाता सूचियां शत प्रतिशत पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित कर दी गई हैं।