चतरा: चतरा जिला परिवहन कार्यालय परिसर से 'रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ' अभियान शुरू
Chatra, Chatra | Nov 6, 2025 चतरा जिला परिवहन कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा को लेकर, रफ्तार हटाओ,सुरक्षा बढ़ाओ अभियान का शुरुआत गुरुवार के तीन बजे किया गया।इसकी शुभारंभ जिला परिवहन पदाधिकारी माहेश्वरी प्रसाद यादव, मोटरयान निरीक्षक तथा परिवहन विभाग की टीम द्वारा बस, ऑटो,मैजिक,टेंपो समेत अन्य सवारी एवं निजी वाहनों में प्रतिबंधित रफ्तार और सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी संदेशों से युक्त स्टीकर