झज्जर: वोट चोरी के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कांग्रेस पर पलटवार, संगठन ठीक करने की दी नसीहत
कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के आरोप लगाने से पहले कांग्रेसी पहले अपनी पार्टी और संगठन को ठीक करे। आरती राव मंगलवार को झज्जर के भाजपा जिला कार्यालय में क्षेत्र की गोशालाओं को आर्थिक सहायता के चैक वितरित करने पहुंची थी।