ऊना: उपायुक्त जतिन लाल ने योग शिविर में लिया भाग, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर दिया जोर
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने रक्कड़ कॉलोनी में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित योग शिविर में भाग लिया। उन्होंने योग को तनावमुक्त और स्वस्थ जीवनशैली के लिए जरूरी बताया। शिविर में शिक्षा सुधार समिति के शिक्षक भी शामिल हुए और सभी को नियमित योग अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि योग युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध हो सकता है।