हापुड़: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव से दो बच्चों की मां छोटी बहन के मंगेतर के साथ फरार, मुकदमा दर्ज
Hapur, Hapur | Dec 4, 2025 हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा से एक अजीबो गरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बहन ने अपना घर तो बर्बाद किया ही इसके अलावा अपनी छोटी बहन का घर बसने से पहले ही उजाड़ कर रख दिया, पीड़ित पति लीलू सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने बुलंदशहर निवासी युवक मोनू के साथ अपनी छोटी साली का रिश्ता कराया था।