बंजरिया: बंजरिया में मंगलवार को 910 बोरी यूरिया का आवंटन किया गया, प्रभारो बीएओ ने दी जानकारी
बंजरिया में मंगलवार 8 बजे 910 बोरी यूरिया आवंटित की गई है। जानकारी देते हुए प्रभारी बीएओ कुमार रामानुजम ने बताया कि यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए आवंटन किया गया है। ताकि किसानों को सुपथ मूल्य में यूरिया मिले। बता दे कि इस वर्ष मांग के अनुरूप किसानों को यूरिया नही मिल पाया है। जिससे किसानों में आक्रोश है,किसान यूरिया के लिए इधर- उधर मारे फिर रहें हैं।