इटकी में गूंजी सेहत की मुस्कान: अमेरिकी डॉक्टरों ने जांची 175 ग्रामीणों की नब्ज! सात समंदर पार से इटकी पहुंचे डॉक्टर, आशा संस्था द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में इटकी प्रखंड के गढ़गांव, कुंदी, रानीखटंगा, कूर्गी, मल्टी , जैसे आधा दर्जन गांवों से आए 175 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों की मुफ्त जांच और दवा वितरण की गई।"