मोहनपुर: अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले युवक का बाराचट्टी में हुआ स्वागत
Mohanpur, Gaya | Oct 6, 2025 सोमवार को 12 दिन में जानकारी साइकिल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले युवक टिंकू कुमार गुप्ता सेठ जो झारखंड राज्य के जिला गिरीडीह ब्लॉक सरिया के रहने वाले हैं।इन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं जो श्री राम के दर्शन करना है।बाराचट्टी में समाजसेवी राजेश प्रजापत आदि ने युवक को सुविधा देते हुए जोरदार तरीके से स्वागत किया ।