पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुर नगर में 27 वर्षीय अरविंद पुत्र मुंशीलाल ने अपने ही घर के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार अरविंद ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। घटना बुधवार रात की है, फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।