जसपुर: विधायक आदेश चौहान ने ग्राम नादेही स्थित नादेही चीनी मिल में मिल प्रबंधन से की मुलाकात
जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने ग्राम नादेही स्थित नादेही चीनी मिल में जाकर मिल प्रबंधन से मुलाकात की। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने मिल प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारियों से भी वार्ता की। साथ ही मिल को अति शीघ्र चलाने के निर्देश भी दिए।