बांधवगढ़: निगहरी बस स्टैंड से 36 वर्षीय महिला लापता, कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम निगहरी के बस स्टेंट से एक 36 वर्षीय महिला बिना किसी से कुछ बताये लापता हो है जिसपर परिजन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये है। बता दे ग्राम बेलहा निवासी उर्मिला सिंह पिता चंद्रभान सिंह उम्र 36 वर्ष घर से निगहरी बाजार करने बोलकर निकली थी।परन्तु वापस घर नहीं गई तो पिता चंद्रभान ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज की