कोल: टप्पल से 45 दिन से अपहरण हुई युवती का नहीं लगा सुराग, DIG कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण
Koil, Aligarh | Jan 16, 2026 टप्पल में 45 दिन पूर्व अपहरण हुई युवती का अभी तक कहीं सुराग नहीं लग पाया है। 45 दिन बाद भी सुराग न लगने पर अब ग्रामीणों ने डीआईजी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार बताया कि 45 दिन पहले गांव का ही एक दबंग युवक 17 वर्षीय युवती को बहला फुसला कर उसका अपहरण कर ले गया है।