कुलपहाड़: सीओ कुलपहाड़ के नेतृत्व में आबकारी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर शराब दुकानों की की जांच
सीओ कुलपहाड़ रविकांत गौड़ के नेतृत्व में गठित हुई आबकारी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुलपहाड़ क्षेत्र में संचालित सरकारी शराब दुकानों में अभियान चला कर दुकानों में लगे सीसीटीवी सहित रजिस्टर चेक कर शराब ठेकों के स्टॉक का मिलान किया गया। सीओ ने शराब दुकान संचालकों से सीसीटीवी कैमरे और स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं।