जांजगीर: जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम पंचायतों में हुई विशेष ग्राम सभा, सभा में कलेक्टर भी पहुंचे
जांजगीर-चांपा जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत रैनपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ज़मीन पर बैठकर ग्राम सभा में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं व सुझाव सुने तथा कहा कि ग्राम सभा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल इकाई है।