कासगंज: जिले में नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजित हुआ जनजागरण अभियान
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा तीन नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)—के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। थानों, विद्यालयों, ग्राम सभाओं और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, हैंडबिल, सेमिनार और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।