सकलडीहा: पिपरी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
चंदौली थाना क्षेत्र के पिपरी के पास बीते रविवार रात सड़क किनारे टहल रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल हितेश 20 वर्ष निवासी पिपरी को आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया और फरार वाहन की तलाश में जुट गई।