हायाघाट: हथौड़ी निवासी रोशन कुमार के गुम होने पर भाई ने थाने में दी शिकायत
दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी निवासी जो की 45 वर्षीय रोशन कुमार का मंगलवार से घर नहीं लौटने पर गुम हो जाने का उनके भाई ने है घाट थाना में दिया आवेदन प्राथमिक की दर्ज करने हेतु उन्होंने क्या कुछ कहा वह भी इस वीडियो के माध्यम से सुनेंगे