भांडेर: डबरा में 15 साल की किशोरी का अपहरण कर बलात्कार, पड़री गाँव से ले गया था आरोपी, पंडोखर थाने में मामला दर्ज
Bhander, Datia | Sep 22, 2025 पण्डोखर थाना अंतर्गत पड़री गाँव से 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार दोपहर 03 बजे पण्डोखर पुलिस ने बताया कि भिंड जिले की 15 वर्षीय किशोरी ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसकी जान-पहचान गांव के नीरज उर्फ छोटू यादव से हो गई थी।