मुलताई: चिखली खुर्द में जनपद कर्मचारी का आतंक, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, शिकायत पर भी प्रशासन मौन
मामला मुलताई के चिकली कुर्ता का है जहां पर एक जनपद कर्मचारी का आतंक देखने को मिल रहा है सरकारी जमीन पर कब्जा करने के बावजूद पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ितों ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे बताया कि थाने और जनपद में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, पीड़ित का कहना है कि पूरा प्रशासन उनके साथ मिला हुआ है।